बलौदा बाजार

कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट जागरूकता कार्यक्रम
16-Sep-2024 2:36 PM
कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 16 सितंबर।
ऑपरेशन विश्वास के तहत जिले के सभी स्कूल, कॉलेज एवं अन्य स्थानों में अध्ययन एवं प्रशिक्षणरत छात्राओं को परामर्श, प्रशिक्षण व पराक्रम के अनुसार कानूनी अधिकारों व प्रावधानों व गुड टच बैड टच की जानकारी सोशल मीडिया फ्रॉड, साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी, महिला सुरक्षा हेतु जारी अभिव्यक्ति एप की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करने हेतु लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिले में पुलिस टीम द्वारा जिले के स्कूल कॉलेजों आदि में जाकर छात्राओं को उनके कानूनी अधिकार, साइबर अपराध, सोशल मीडिया उपयोग में सावधानी और उनके अधिकारों की बातों पर मार्गदर्शन और लगातार संवाद किया जा रहा है।

इसी क्रम में एसडीओपी भाटापारा, थाना प्रभारी भाटापारा शहर एवं प्रभारी साइबर सेल बलौदाबाजार की पुलिस टीम द्वारा कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट भाटापारा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
इस दौरान स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उक्त अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। छात्र-छात्राओं को उनके अधिकार व कानूनी की जानकारियां दी गई। उन्हें साइबर क्राइम, सोशल मीडिया, क्राइम से बचाव आदि की जानकारी दी गई। पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया के गलत उपयोग से होने वाली परेशानियों, सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि में डाली गई जानकारियों का सहारा लेकर विभिन्न प्रकार के अपराधों को अंजाम देने वाले साइबर गिरोह आदि के संबंध में जानकारी दिया गया। 


कार्यक्रम में कमलाकांत शुक्ला इंस्टिट्यूट भाटापारा के डायरेक्टर शुक्ला, कौस्तुभ शुक्ला, इंस्टिट्यूट के स्टाफ व प्रोफेशर डिग्री कोर्सेज के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट