बलौदा बाजार

युवक की खुदकुशी, दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग
15-Sep-2024 4:58 PM
युवक की खुदकुशी, दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 सितंबर ।
क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराधों और हाल ही में हुए आत्महत्या के मामले में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर क्षेत्र के विधायक इंद्र साव ने पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेताओं और मृतक युवक के परिजन भी मौजूद थे। विधायक इंद्र साव ने क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों और सुरक्षा चिंताओं पर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और क्षेत्र के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पिछले सप्ताह भाटापारा के ज्वेलर्स के साथ हुई लूट और अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी न होने पर भी चिंता व्यक्त की गई। उन्होंने मांग की कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बहाल हो सके। विधायक इंद्र साव ने सूरजपुरा में हुए युवक लुकेश्वर जायसवाल की आत्महत्या के मामले में भी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए। लुकेश्वर जायसवाल की संदिग्ध स्थिति में मिली लाश और पुलिस प्रताडऩा के आरोपों को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। 

विधायक इंद्र साव ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह आम जनता के हितों की रक्षा करे, न कि उन्हें प्रताडि़त करे।  

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने विधायक इंद्र साव और मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच निष्पक्षता से की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर जायसवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र जायसवाल, कांग्रेस नेता कुबेर यदु, शैली भाटिया, दिवाकर मिश्रा और कई अन्य ग्रामीण नेता भी मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस इस मामले में गंभीरता से कार्यवाही नहीं करती तो क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और भी खराब हो सकती है। 
लोगों ने स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि वह जल्द से जल्द इस मामले में न्याय दिलाए ताकि मृतक के परिजनों को राहत मिल सके और अपराधियों के हौसले पस्त हों।
 


अन्य पोस्ट