बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 सितंबर। गिधौरी पुलिस ने मानसिक रूप से प्रताडि़त कर, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा मृतिका को चरित्र शंका पर लगातार मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता था। प्रताडऩा से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस के अनुसार 10 अगस्त को प्रीति (21 वर्ष) ग्राम नवीन अमलीडीह ने ग्राम कुम्हारी के नर्सरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रिपोर्ट पर थाना गिधौरी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच तस्दीक में लिया गया।
जांच के दौरान मृतिका प्रीति के परिजनों से विस्तृत पूछताछ कर कथन लिया गया, जिसमें पता चला कि प्रीति की मई 2024 में रीति रिवाज के साथ समाज के ही एक व्यक्ति के साथ शादी हुई थी। शादी के 15 दिन बाद ही मृतिका प्रीति अपने मायके आई थी, कि इसी बीच वह आरोपी राजू के साथ 10 जुलाई को रात्रि में घर से भाग गई तथा उसी के साथ रहने लगी। आरोपी राजू, प्रीति के चरित्र पर शंका करते हुए उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताडि़त करता था।
इसी प्रताडऩा से तंग आकर प्रीति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के परिजनों के कथन एवं मर्ग जांच कार्यवाही पश्चात 13 सितंबर को आरोपी राजू के विरुद्ध थाना गिधौरी में धारा 108 बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में गिधौरी पुलिस द्वारा आरोपी राजू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हारी थाना गिधौरी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।