बलौदा बाजार

महिला की हत्या के संदेही की संदेहास्पद मौत
13-Sep-2024 2:59 PM
महिला की हत्या के संदेही की संदेहास्पद मौत

एक दिन पहले पुलिस ने की थी पूछताछ 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 13 सितंबर।
मोबाइल चार्जर के वायर से गला घोटकर महिला की हत्या करने के मामले में पुलिस जिस संदेही से एक दिन पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, उसकी संदेहास्पद लाश मिली है। लाश मिलने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया। परिजनों ने लाश लेने से इंकार कर दिया। पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मामले का खुलासा होते ही संदेही की हुई संदेहास्पद मौत की न्यायिक जांच करने का आदेश जारी किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दतरेंगी में 6 सितंबर को एक महिला की लाश उसी के घर में मिली थी। पुलिस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की, तब पता चला कि महिला की तीन से चार दिन पहले हत्या कर दी गई है। लाश उसी के घर में मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल के दौरान एक संदेही से पूछताछ करने के लिए हिरासत में ली थी। बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ के बाद संदेही की संदेहास्पद मौत हो गई है। इस घटना के बाद अब इस मामले की जांच जेएमएफसी करेंगे। 

बलौदा बाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम दतरेंगी में रहने वाली मालती वर्मा पति मनोज वर्मा की लाश उसी के घर में 6 सितंबर को मिली थी। इस पर पुलिस ने शव पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया था। जिसमें पता चला था कि महिला की गला घोट कर हत्या की गई है। शव पंचनामा के दौरान महिला के गले में मोबाइल चार्जर का वायर कसा हुआ पाया गया था। वहीं पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों से बयान कथन दर्ज की थी। जिसमें पता चला कि महिला 8-10 वर्षों से अकेली रहती थी। मृतिका का पति दूसरी पत्नी बनाकर वर्तमान में हैदराबाद में रहता है। मृतिका के दोनों बच्चे अपने दादा दादी के साथ गांव में अलग मकान में रहते हैं। मृतिका अक्सर भाटापारा जाकर रोजी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती थी। तीन सितंबर से मृतिका को किसी व्यक्ति ने घर से बाहर आते जाते नहीं देखा। इधर 6 सितंबर को सुबह जब मृतिका के घर से सडऩे की तीव्र गंध आई तो ग्रामीणों ने घर के अंदर जाकर देखा। जहां मृतिका के कमरा में लगा सिटकनी बाहर से बंद था। जिसे खोलकर देखने पर मृतिका का शव पलंग के उपर चित हालत में पड़ा हुआ था। शव करीब 03-04 दिन पुराना होने से शव सडक़र कीड़ा लग गया था। मृतिका का गला मोबाईल चार्जर वायर से कसा हुआ और सिर माथा में गंभीर चोट का निशान था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मृतिका के घर के अंदर प्रवेश कर मृतिका के सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर और गला दबाकर हत्या किया था। 

इस पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1), 332(ड्ढ) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। 
बताया जा रहा है कि भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने महिला की हत्या के मामले की जांच पड़ताल के दौरान एक संदेही सुमाभाठा निवासी लुकेश्वर जायसवाल को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद कहा जा रहा है कि संदेही को थाने से छोड़ दिया गया, हालांकि एक बात और सामने आ रही है कि संदेही पुलिस पूछताछ के बाद थाने से फरार हो गया था। संदेही के थाने से जाने के बाद संदेही कि आज सूरजपुरा में आज लाश मिली है।


इस संबंध में थाना प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि महिला की हत्या के मामले में एक संदेही को थाने लाया गया था, जहां से छोड़े जाने पर संदेही सूरजपुरा के एक गोदाम में जाकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर लिया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का मामला है, दरअसल दतरेंगी गांव में एक घटना घटित हुई थी उस मामले की जांच के दौरान पूछताछ के लिए सुमाभाठा निवासी लोकेश्वर जायसवाल को भाटापारा ग्रामीण थाने में तलब किया गया था, पूछताछ के दौरान ही वह फरार हो गया था। इसके बाद से पुलिस के द्वारा आज पड़ोस में जानकारी ली जा रही थी, किसी संबंध में आज पता चला कि सूरजपुरा के खेत खलिहान में एक व्यक्ति का शव प्राप्त हुआ है। शव मिलने के बाद न्यायिक जांच की प्रक्रिया की जा रही है इसमें निष्पक्ष जांच की जाएगी। जेएमएफसी के द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।

विभागीय स्तर पर जो भी लापरवाही हुई होगी उसके लिए भी जांच का आदेश दिया गया है जिनके खिलाफ भी लापरवाही उनके विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रेषित किया जाएगा। नाराज परिजनों के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परिजनों से कल से ही संपर्क स्थापित किया गया था साथ ही उनके साथ मिलकर लुकेश्वर की पता तलाश की जा रही थी। परिवार से समन्वय स्थापित करने का काम किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट