बलौदा बाजार

रोहरा में कबड्डी स्पर्धा
09-Sep-2024 3:53 PM
रोहरा में कबड्डी स्पर्धा

भाटापारा, 9 सितंबर। ग्राम रोहरा में युवा कबड्डी क्लब रोहरा द्वारा तीजा पोरा त्योहार के शुभ अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य रूप से  अभिनव यदु जिला पंचायत सदस्य, विवेक अग्रवाल जनपद उपाध्यक्ष, गंगा प्रसाद यदु उपसरपंच रोहरा, विनोद मिश्रा, सुरेश घृतोड़े, दिलहरण साहू, मनराखन यदु, अजीत साहू, दिलहरण यादव, धर्मेंद्र यादव, गोपाल शुक्ला की मौजूदगी में किया गया। प्रतियोगिता का प्रारंभिक मैच अमलीडीह टीम एवं कोसमंदा टीम के बीच खेला गया। ज्ञात हो की प्रति वर्ष ग्राम रोहरा में भव्य कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। 


अन्य पोस्ट