बलौदा बाजार

स्वावलंबी भारत अभियान: कॉलेज में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन
09-Sep-2024 3:49 PM
स्वावलंबी भारत अभियान:  कॉलेज में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,9 सितंबर।
स्वावलंबी भारत अभियान का लक्ष्य वर्ष 2030 भारत को पूर्ण रोजगार युक्त बनाना है। बलौदाबाज़ार जि़ले में स्वावलंबी भारत अभियान के माध्यम से 21 अगस्त से 2 अक्टूबर तक उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।

इसी आयोजन के तहत 3 सितंबर को पलारी शासकीय महाविद्यालय पलारी और वटगन शासकीय नवीन महाविद्यालय में प्रोत्साहन का कार्यक्रम छात्रों के साथ  संवाद कर किया गया। 

इस सम्मेलन में डॉ. जय नारायण केसरवानी , पूर्व प्राचार्य , शोधार्थी छात्र , समाजसेवी शालीन साहू व अभियान प्रभारी सौरभ साहू ने सभी छात्रों के साथ आत्मनिर्भर भारत , स्वरोजगार के विषय में संवाद किया। संबंधित महावि. के प्रभारी प्राचार्य प्रो. चंद्रकांत जलहरे व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. खरे , स्टाफ सहित उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को नौकरी व रोजगार की चुनौतियों से निपटने के लिए स्वयं के कौशल व उद्यमिता में अपना कॅरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों के सामने अनेक अनेक युवा व्यापारियों का उदाहरण सामने रखा वह उनसे सीखने और अपने पढ़ाई के साथ-साथ इस स्वरोजगार के विषय में भी सोचने के लिए प्रेरित किया।


अन्य पोस्ट