बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 9 सितंबर। भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने शनिवार को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर नगर के हथनीपारा वार्ड में बने शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय बालक प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य फीता काट लोकार्पण किया।
शिवरतन शर्मा ने भवन का लोकार्पण करने के उपरांत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के विकास के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है। इसके साथ ही जीवन में आगे बढऩे तथा शिखर को स्पर्श करने के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी अत्यंत आवश्यक है। शिवरतन शर्मा ने कहा कि संस्कारों से सपंन्न व्यक्ति जीवन में आने वाले अनेक उतार-चढ़ाव, सुख-दु:ख, कष्टों एवं विपत्ति को सहन करते हुए जीवन में उपलब्धि हासिल करता है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय विद्या मंदिर होता है। विद्या ही विकास का मूलमंत्र है। उन्होंने विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले छात्रों से आह्वान किया कि वह आज के इस प्रतिस्पर्धा युग में अपने को मांसिक रुप से तैयार रखे।


