बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर अंचल के 15 गांवो के शिक्षकों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन अल्ट्राटेक रावन सी एस आर परिसर के आडिटोरियम में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आस पास के 15 ग्राम रावन, पडकीडीह, पेंड्री कशीडीह, नेवारी, फुलवारी, झीपन, गुमा, तिल्दाबांधा, औरासी, छिराही, खपराडीह, रवेली, चुचरुंगपुर के शासकीय एवं गैर शासकीय, जूनियर हाईस्कुल, हाईस्कूल एवं सीनियर सेकेंड्री स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में संयन्त्र प्रबंधन से मानव संसाधान प्रमुख करन मिस्त्री, एकाउन्ट विभागाध्यक्ष राजेश्वर शर्मा एवं एच आर विभागाध्यक्ष सुधींद्र पांडा एवं ईआर विभागाध्यक्ष ललन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। मानव संसाधन प्रमुख ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षको का सम्मान आदि काल से चली आ रही है। शिक्षकों के कारण ही महान विभुतियो का उदय हुआ है। शिक्षक की महत्ता को शब्दों में नहीं बोला जा सकता है यह अतुलनीय है।
राजेश्वर शर्मा ने हर महान विभूति के पीछे एक शिक्षक का योगदान के बारे में बताया तथा सुधींद्र पांडा ने कहा कि शिक्षक की भूमिका एक अच्छे समाज को गढऩे में महत्वपूर्ण होता है। ललन सिंह ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना आदि के क्षेत्र में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
शासकीय विद्यालय नेवारी तथा गुमा के प्राचार्य ने डिजीटल शिक्षा तथा शिक्षक एवं विद्यार्थी के बीच रिश्ते के बारे मे बताया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों का सम्मान अल्ट्राटेक प्रबंधन के पदाधिकारियो द्वारा शाल एवं श्रीफल पदत्त कर किया गया। कार्यकम के सफल आयोजन में अल्ट्राटेक सीएसआर टीम से सीएसआर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव, अधिकारी ज्योस्तना पति एवं रंजय पांडेय के साथ साथ टीम से द्वारिका वर्मा, दया वर्मा, सुरेंद्र यादव, ताराचंद वर्मा, साहिल पैकरा, धनेश्वरी साहू एवम अरुणेद्र सिंह की भूमिका रही।


