बलौदा बाजार
20 ठेले और सब्जी विक्रेताओं के शोर मचाने वाले लाउडस्पीकर जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 सितंबर। शहर की सब्जी मंडी में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका ने बड़ी कार्रवाई की। दो घंटे लगातार चली इस कार्रवाई में सकरी गलियों में तब्दील हो चुकी सडक़े मैदान की तरह खुल चुकी है। खाली पड़े चबूतरे भर गए सारे सब्जी विक्रेता चबूतरों पर सब्जी बेचते नजर आने लगे हैं।
ज्ञात हो कि नगर के सब्जी मंडी में दुकानदारों ने हाल ही में अपने चबूतरों को छोडक़र सडक़ के किनारे पसरा और ठेले लगाकर सडक़ को जाम कर दिया था। सब्जी मंडी होने की वजह से भीड़ अधिक होती है और सडक़ सकरी होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
इस मामले में सीएमओ की खिरौद्र भोई ने कहा कि प्रतिदिन इस मार्ग पर जाम लगा रहता था कई बार लोगों ने शिकायत भी की थी नगर पालिका ने दुकानदारों को कई बार नोटिस दिया। लेकिन दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसको लेकर बुधवार को नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची अतिक्रमण हटाया।
नगर पालिका की टीम पहुंची तो दुकानदारों में मच गई भगदड़
बुधवार शाम को कार्रवाई करने पहुंची टीम को देखकर अतिक्रमणकारियों ने भगदड़ मच गई। वे सडक़ों से अपना दुकान समेट कर वापस अपने खाली पड़े चबूतरो की ओर भागते नजर आए। ठेले वालों ने अपनी सब्जी तो समेट ली मगर ठेले वहीं रह गए। ऐसे 15 से 20 ठेलों को नगर पालिका ने जप्त कर लिया। वहीं लाउडस्पीकरों के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण फैला सब्जी विक्रेताओं के लाउडस्पीकरों को जब्त कर लिया।
उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले ही सोमवार को छत्तीसगढ़ ने इस पर खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद नगर पालिका सीएमओ खिरौद्र भोई नई पहले टीम और कार्यवाही की योजना तैयार की, फिर बुधवार को इस टीम के साथ खुद मंडी सब्जी मंडी पहुंचे थे। कुछ उदंड किस्म के युवकों ने थोड़ा विरोध किया, पर बिना रुक ही कार्रवाई जारी रही। कार्रवाई में सीएमओ खिरौद्र भोई टीआई अजय झा उप अभियंता विनोद यादव स्वच्छता निरीक्षक मनोज कश्यप आदि शामिल थे।


