बलौदा बाजार
38 हजार से अधिक का महुआ शराब सहित महुआ लाहन जब्त
05-Sep-2024 8:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबजार, 5 सितंबर। आबकारी टीम ने 38 हजार से अधिक का महुआ शराब सहित महुआ लाहन जब्त किया।
जिला आबकारी अधिकारी एल के गायकवाड़ के मार्गदर्शन में जिला आबकारी विभाग एवं संभाग की टीम द्वारा वृत्त सिमगा के ग्राम गणेशपुर में दबिश दी गई, जहां पर 45 लीटर महुआ मदिरा जब्त किया गया एवं महुआ शराब निर्माण के लिए तैयार 28 डब्बों में रखे कुल 560 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया तथा सैंपल लेकर विधिवत महुआ लाहन नष्टीकरण किया गया। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 38 हजार 100 रूपये है। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम कर पतासाजी की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


