बलौदा बाजार

योगासन खेल स्पर्धा, सभी वर्ग में जिले भर के 22 का राज्य स्तर के लिए चयन
04-Sep-2024 4:49 PM
योगासन खेल स्पर्धा, सभी वर्ग में जिले भर के 22 का राज्य स्तर के लिए चयन

बलौदाबाजार, 4 सितंबर। जिला मुख्यालय में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन एक्स्ट्राऑर्डिनरी क्लास वल्र्ड स्कूल में किया गया। स्पर्धा में अंडर14, अंडर18, अंडर 28 वर्ष के विभिन्न श्रेणी में कुल 43 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 22 प्रतिभागी राज्य स्तर के लिए चयनित हुए।

  इस प्रतियोगिता में पुराने खिलाडिय़ों का दबदबा कायम रहा। राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के लिए चयन हेतु  इस प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल योगासन  अंडर 14 वर्ष गल्र्स में हर्षिता भोई प्रथम, लाजमी देवांगन द्वितीय, साक्षी देवांगन तृतीय एवं ट्रेडिशनल योगासन बॉयज अंडर 14 वर्ष में मयंक ध्रुव प्रथम, प्रखर केसरवानी द्वितीय, नितेश देवांगन तृतीय, ट्रेडिशनल योगासन गल्र्स अंडर 18 वर्ष में निकिता मानिकपुरी का तीसरा साल भी प्रथम, बसंती पटेल द्वितीय, कोमेश्वरी पटेल तृतीय ट्रेडिशनल योगासन बॉयज में 18 से 28 वर्ष में ललित साहू प्रथम सीनियर प्लेयर व नेशनल प्लेयर केसोराम साहू का ट्रेडिशनल में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा। 
आर्टिस्टिक योगासन सिंगल बॉयज अंडर 14 वर्ष में प्रखर केसरवानी प्रथम, आर्टिस्टिक योगासन सिंगल गल्र्स अंडर 14 वर्ष में हर्षिता भोई प्रथम, आर्टिस्टिक योगासन सिंगल गल्र्स अंडर 18 वर्ष में निकिता मानिकपुरी प्रथम, प्रतीक्षा अग्रवाल द्वितीय, आर्टिस्टिक सिंगल बॉयज अंडर 18 वर्ष में यमन दास मानिकपुरी प्रथम, आर्टिस्टिक सिंगल बॉयज 18 ईयर टू 28 ईयर ललित साहू प्रथम, आर्टिस्टिक सिंगल गल्र्स 18 वर्ष से 28 वर्ष रुक्मणी यादव प्रथम, आर्टिस्टिक पेयर अंडर 14 वर्ष गल्र्स मेहर एवं मिहिका पांडे प्रथम, आर्टिस्टिक पेयर अंडर 18 वर्ष में प्रतीक्षा अग्रवाल एवंअश्मी बिश्नोई प्रथम, रिद्धमिक फेयर अंडर 18 वर्ष में कोमेश्वरी पटेल एवं बसंती पटेल प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एक्ट्रॉर्डिनरी क्लास वल्र्ड स्कूल के संस्थापक एवं सर्व ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी प. अशोक कुमार तिवारी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र में माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 
उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजन समिति संस्था एवं प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कर प्रतियोगिता प्रारम्भ करवाई। 
कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि पूर्व जिला संचालक एवं निवृत्तमान शासकीय शिक्षक खोड़सराम कश्यप के द्वारा  बच्चों को योगासन खेल में अच्छा प्रदर्शन करने पर उनकी प्रशंसा करते हुए राज्य स्तरीय में भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता एवं पूर्व शासकीय शिक्षक टेसूलाल धुरंधर के द्वारा योग एवं योगासन की उत्पत्ति आदि देव को बताते हुए एवं विश्व कल्याण के लिए योगासन को महत्वपूर्ण बताते हुये इसे सभी को अपने जीवन मे उतारने और प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला बलौदाबाजार की अध्यक्ष जीवन यादव ने की। उक्त अवसर पर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक अधिवक्ता राजेन्द्र फेकर, सचिव विष्णु देवांगन, कोषाध्यक्ष लोकेश चंद्र कन्नौजे,गिरीश कुमार साहू, माखन वर्मा भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी हेमंत टिकरिहा, योग समिति के जिला प्रभारी गंगा प्रसाद साहू, महिला योग समिति के जिला प्रभारी मीना साहू कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक एक्ट्रॉर्डिनरी क्लास वल्र्ड स्कूल के संचालक विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, स्कूल के प्राचार्य अजय साहू समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, योग शिक्षक जीतांसु प्रसन्न वर्मा, अखिलेश्वरी शुक्ला, राजेश्वरी बघेल, रश्मि वर्मा , ऐश्वर्या बघेल, श्याम सुंदर साहू, रवि अग्रवाल सहित जिले के मुख्य एवं सहयोगी शिक्षक सहित बच्चे और बुजुर्ग सम्मिलित हुए। जिला योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में मुख्य जज के रूप में सत्यनारायण दुर्गा महासमुंद , रिया मिश्रा, प्रियंका वर्मा भाटापारा , पुरुषोत्तम निषाद हाथबन्द, हेतराम देवांगन कटगी से आकर अपनी सेवाएं दीं।


अन्य पोस्ट