बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 सितंबर। अल्ट्राटेक रावन सी एस आर द्वारा ग्रामीण उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में निकटवर्ती 15 गांवों केी110 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में अल्ट्राटेक प्रबन्धन से मानव संसाधन प्रमुख करन मिस्त्री एवं प्रशासनिक प्रबन्धक संजीव मिश्रा , एच आर प्रबन्धक सुधिंद्र पंड़ा एवं लैंड प्रबन्धक राजीव सिंह , सी एस आर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव के अलावा जिला प्रशासन से नारायण सिंह ठाकुर एवं प्रमोद कुमार टंडन प्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की गरिमामय उपस्थिती रही। इस कार्यक्रम में ब्युटीशियन सिलाई एवं कम्प्यूटर के तीन माह के प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रशिक्षणार्थीयों की मुख्य रूप से भागीदारी रही।
इस कार्यक्रम में करन मिस्त्री ने प्रतिभागियों को बेसिक प्रशिक्षण उपरान्त इस क्षेत्र और विशेषज्ञता लेने की सलाह दी तथा भविष्य में एक सफल उद्यमी बनने और लोगों को रोजगार देने हेतु प्रेरित किया तथा यह भी कहा कि एडवान्स ट्रेनिंग में भी संयंत्र प्रबन्धन सहयोग प्रदान करेगा।
इस तारतम्य में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबन्धक नारायण सिंह ठाकुर ने विश्वकर्मा योजना स्कीम के बारे में तथा प्रमोद कुमार टंडन ने खाद्य रोजगार सृजन कार्यक्रम स्कीम के बारे में उपस्थित प्रतिभागीयों को जानकारी प्रदान किया। साथ ही नारायण सिंह ठाकुर ने उद्यमिता तथा उद्यमी बनने के लाभ के बारे में अवगत कराया तथा ज्यादा से ज्यादा शाासकीय योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन सी एस आर अधिकारी ज्योत्सना एवं रंजय पाण्डेय ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर टीम से दयाराम वर्मा, सुरेन्द्र कुमार यादव, द्वारिका प्रसाद वर्मा, जानकी यादव, ताराचंद वर्मा, साहिल पैकरा, अरूणेन्द्र सिंह एवं धनेश्वरी साहु की भागीदारी रही।


