बलौदा बाजार

भारत स्काउट्स गाइड्स जिला संघ ने कलेक्टर से की मुलाकात
31-Aug-2024 9:14 PM
भारत स्काउट्स गाइड्स जिला संघ ने कलेक्टर से की मुलाकात

बलौदाबाजार, 31 अगस्त।भारत स्काउट्स गाइड्स जिला संघ बलौदाबाजार की वार्षिक कार्ययोजना को लेकर बैठक गुरूवार को संपन्न हुई। बैठक पश्चात जिला संध के संरक्षक एवं बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी से सौजन्य भेंट कर अभिनंदन किया गया। वहीं वृक्षारोपण कार्यक्रम की पतिीक चिन्ह भेंट कर वृक्षारोपण की जानकारी भी दी गई।

इस अवसर पर स्काउटिंग गतिविधियों पर उनसे चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सोनी ने स्काउटिंग गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए जिले के सभी विद्यालयों को स्काउटिंग से जोडऩे की बात कही।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी व जिला आयुक्त हिमांशु भारती, जिला मुख्य आयुक्त डॉ. अजय राव, जिला अध्यक्ष रामाधार पटेल, जिला सचिव नरेन्द्र वर्मा, जिला संगठन आयुक्त सुरज कसार (स्काउट), जिला संगठन आयुक्त (गाईड) नेहा उपाध्याय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट मनीष बघेल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाईड रजनी कला पाटकर, लिडर ट्रेनर जगदीश साहू, विकासखण्ड सचिव चुरामणी वर्मा बलौदाबाजार, संजीव पटेल पलारी, श्रवण सिंगरौल भाटापारा, धनेश्वर वर्मा सिमगा, विकासखण्ड कसडोल के स्काउटर बसंत कुमार कोसले, बुधराम घृतलहरे आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट