बलौदा बाजार

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की तैयारी बैठक
31-Aug-2024 3:11 PM
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 31 अगस्त। चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा जिला बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ के द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2024 के अवसर पर 01 सितम्बर 2024 से 07 सितम्बर 2024 तक विभिन्न समुदायों के साथ तथा संबंधित विभागों एवं संस्थाओं के समन्वय में पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के संबंध में जागरूकता अभियान संचालित करने के उद्देश्य से संस्था के लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना कार्यालय भाटापारा के प्रशिक्षण कक्ष में परियोजना निदेशक मंगल पाण्डेय के मार्गदर्शन में संस्था के कार्यकर्ताओं की क्षमता वृद्धि हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक मंगल पाण्डेय ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के आयोजन के इतिहास, राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के उद्देश्य, अभियान में संचालित की जाने वाली गतिविधियों, स्लोगन दीवाल लेखन, पोस्टर पम्पलेट के वितरण आदि विषयों पर जानकारी दिया।

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह अभियान के बेहतर एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना, रणनीति एवं मीडिया की भूमिका विषय पर भी चर्चा किया गया। परामर्शदाता सुलोचना देवांगन द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत आम लोगों को भी संतुलित आहार के बारे में जागरूक किया जाना है। ताकि शरीर में पोषण की पूर्ति को बढ़ावा दिया जा सके और बीमारियों का खतरा कम किया जा सके।

प्रियंका मेश्राम ने अपने उद्बोधन में कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के साथ तथा अन्य संस्थानों के बच्चों के साथ किया जाना है। इस कार्यक्रम में संस्था के परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी दशोदा साहू, आउटरीच वर्कर बिन्देश्वरी टंडन, यशपाल जांगड़े, अनिता लहरे, शिक्षक साथी ललिता सोनवानी, रेखा कोशले, लता सोनवानी, सतीश गेंडरे, सुखबाई बंजारे, रौशनी बंजारे उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट