बलौदा बाजार

घर का ताला तोडक़र चोरी, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार
30-Aug-2024 8:02 PM
घर का ताला तोडक़र चोरी,  नाबालिग सहित  3 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता

भाटापारा/बलौदाबाजार, 30 अगस्त। बलौदाबाजार पुलिस ने टेउराम कॉलोनी भाटापारा में चोरी करने वाले एक नाबालिग सहित फरार 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

पुलिस ने नाबालिग समेत रुस्तम अंसारी, रेहाना शेख सभी निवासी को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने घर का ताला तोडक़र, अंदर आलमारी में रखे सोने, चांदी के आभूषण एवं नगदी सहित लाखों रूपये का सामान पार कर लिया गया था।  पूर्व में गिरफ्तार आरोपी संतोष उर्फ सैंडी बिलासपुर है।

आरोपियों से लगभग 14 तोला सोना, नगदी 2,70,000 सहित लगभग 14 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया। चोरी की घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी एवं एक मोबाइल भी जब्त किया गया।

आरोपियों से 14 लाख रुपए का समान बरामद किया गया है, जिसमें लगभग 14 तोला सोना, नगदी 2,70,000 ,  चोरी की घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी, एक मोबाइल है।


अन्य पोस्ट