बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 अगस्त। विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यकारिणी ने जिला मुख्यालय समेत भाटापारा सिमगा पलारी कसडोल समेत सभी प्रखंड एवं खंडों में संगठन की स्थापना का 60वां वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया।
विहिप जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद हिंदुओं के हित में कार्य करने वाला विश्व में सबसे बड़ा हिंदूवादी संगठन है, जिसकी स्थापना पूज्य स्वामी चिन्मयानंद जी के मुम्बई स्थित सांदीपनि आश्रम में 29 अगस्त 1964 को कृष्ण जन्माष्टमी पर हुई थी। तभी से संगठन के कार्यकर्ता प्रत्येक जन्माष्टमी पर स्थापना दिवस मानते हैं तथा इस दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।
इस वर्ष संगठन की स्थापना का 60 वर्ष पूर्ण होने पर विश्व भर में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा इसे षष्ठिपूर्ति वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके निमित्त बलौदाबाजार नगर समेत जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को संगठन के कार्यों से अवगत कराना भी है।
अपने 60 वर्ष में विश्व हिंदू परिषद के लाखों कार्यकर्ताओं ने तन मन धन समर्पित कर हिन्दू समाज के लिए कार्य किया है, जिसके अंतर्गत धार्मिक यात्राएं, संत समागम, संत सम्मेलन, विद्यालय-चिकित्सालय का संचालन, गौ संरक्षण संवर्धन के लिए गौशाला का संचालन, किन्हीं कारणों या कुरीतियों के चलते समाज से दूर किये गए या दूर हुए हिंदुओं को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे का काम संगठन के द्वारा बड़े स्तर पर किया गया।
विश्व हिंदू परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता चाहे वो श्री राम मंदिर से जुड़ा आंदोलन हो, भूकम्प बाढ़ से पीडि़तों का सहयोग हो या कहीं भी किसी भी स्तर पर हिंदुओं के शोषण का मुद्दा हो, हर परिस्थिति में राष्ट्र धर्म एवं समाज के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर और कई अन्य मामलों में प्रमुखता से आगे भी खड़ा रहा है और सदैव हिंदुओं के हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा।


