बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 जुलाई। प्रदेश सहित जिले में हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर है। वहीं सिमगा विकासखंड के ग्राम दरचुरा के पास देवरीडीह जलाशय में अत्यधिक दबाव से जलाशय का एक छोर फूट गया। इससे पानी खेतों में बहने लग गया। जलाशय फूटने से लगभग सात गांव प्रभावित होने की खबर है। सैकड़ों एकड़ में लगी फसल खराब होने की आशंका जताई जा रही है।
वहीं जलाशय फूटने की सूचना पर प्रशासन व पुलिस दोनों मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि यह जलाशय पचास एकड़ में बना हुआ है और इससे आसपास के गांव में सिंचाई होती है साथ ही यहां से पानी भाटापारा केनाल में जाता है। घटना के बाद मौके पर तहसीलदार नीलमणि दुबे, सिमगा थाना प्रभारी योगिता खापर्डे सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे।
कई घरों में पानी भरा
जानकारी के मुताबिक गणेशपुर गांव में 10 से 12 फीट पानी भर चुका है. बांध टूट जाने से आसपास के गांव को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। खासकर गणेशपुर गांव में नुकसान ज्यादा हुआ है। गणेशपुर के ग्रामीणों ने बताया कि, 200 से 300 घर प्रभावित हुई है। पानी लगभग 10 से 12 फीट भर गया।
हर जगह भर चुका है पानी
ग्रामीणों के लिए पास के चर्च में खाने-पीने और रहने की व्यवस्था करने की बात तहसीलदार नीलमणि दुबे ने कही है. वहीं, ग्रामीणों से बात करने पर ग्रामीण नाराज नजर आए. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की ओर से कोई भी किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिला है। लोगों के घर में पानी भर चुका है। घरों के साथ-साथ स्कूल, पंचायत, नगर पंचायत सहित जगहों पर पानी भर चुका है।
इस आपदा से बड़ा नुकसान ग्रामीणों को हुआ है। वहीं, सोसायटी में ग्रामीणों को वितरण के लिए रखा गया राशन भी पानी में भीग गया है। फिलहाल पूरा प्रशासनिक अमला हालात को संभालने में जुटा हुआ है।


