बलौदा बाजार

डायरिया से महिला की मौत
28-Jul-2024 2:31 PM
डायरिया से महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 जुलाई। बलौदाबाजरा जिले में डायरिया से तीसरी मौत हो गई। एक महिला ने डायरिया से दम तोड़ दिया। इससे पहले खपरी गांव में एक बच्चे की मौत भी डायरिया से हुई, दूसरी मौत जारा गांव में एक युवक की हुई।

पलारी ब्लॉक के ग्राम टेमरी निवासी 26 साल की कविता पटेल को गुरुवार रात घर पर उल्टी दस्त होना शुरू हुआ। रात में जोरदार बारिश के कारण अस्पताल नहीं जा पाए। सुबह 10 बजे तक महिला को डायरिया की शिकायत हुई। पति राकेश पत्नी को अस्पताल ले जाने डायल 112 सहित आसपास के लोगों को गाड़ी के लिए फोन लगाता रहा, लेकिन बारिश के कारण रोहांसी नाला के उफान में होने से रास्ता बंद हो गया। किसी तरह दूसरे गांव से गाड़ी की व्यवस्था कर महिला को पलारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।

बारिश के कारण तुरंत नहीं जा पाए अस्पताल

पति राकेश ने बताया -बारिश ज्यादा होने और गांव में कोई साधन नहीं होने से अस्पताल लाने में देरी हो गई। घर पर हम तीनों पति पत्नी और दो साल का बेटा ही रहते हैं, जिसके कारण किसी की मदद भी नहीं ले पाए और एक ही रात को अचानक उल्टी दस्त शुरू हुआ। कल दिन भर हम लोग खेत में काम किए, एकदम स्वस्थ थी, अचानक तबीयत कैसे बिगड़ी, पता ही नहीं चला।

बारिश के दिनों में डायरिया की शिकायत होने पर मितानिन से करें संपर्क

पलारी अस्पताल के बीएमओ डॉ. बी एस ध्रुव ने बताया कि जब कविता पटेल को अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी। डायरिया की शिकायत पर सबसे पहले गांव की मितानिन से संपर्क कर सकते थे, वह उचित सलाह और प्रारंभिक दवाइयां दे देती है, साथ ही मरीज की स्थिति पर भी नजर रहती है।


अन्य पोस्ट