बलौदा बाजार
विशेष शिविर, 60 से अधिक बुजुर्गों की नेत्र जांच
26-Jul-2024 2:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 जुलाई। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अन्तर्गत विभिन्न विभागों से समन्वय करते हुए समाज कल्याण विभाग बलौदाबाजार द्वारा संचालित श्री वाटिका वृद्धाश्रम में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 121 वृद्ध एवं दिव्यांगजन उपस्थित हुए।
नेत्र संबंधी 64 वृद्धजनों कीजांच की गई, जिसमें 5 नेत्र ऑपरेशन, 17 चश्मा, आंखों में खुजली, आंखों में पानी आना, आंखो में जाला नेत्र संबंधी समस्या एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए दवाईयां भी दी गई, तथा 12 वृद्धजनों का आधार कार्ड, एवं 5 वृद्धजनों को छड़ी वितरण किया गया।
इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण अधिकारी, जनपद पंचायत बलौदाबाजार, खाद्य, स्वास्थ्य विभाग, आधार सेवा केन्द्र एवं समाज कल्याण के कर्मचारी एवं सचिवगण उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


