बलौदा बाजार
अवैध शराब परिवहन, कोचिया गिरफ्तार
26-Jul-2024 2:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 26 जुलाई। सिमगा पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन कर रहे कोचिया को गिरफ्तार कर आरोपी से 31 पाव देशी मदिरा मशाला शराब व मोटरसाइकिल जब्त किया।
थाना सिमगा पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को थाना सिमगा से प्रआर संतोष कुमार वर्मा तथा आरक्षक 657,348 की पुलिस टीम द्वारा तिल्दा ओवर ब्रिज के पास सिमगा में अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे 01 शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से कीमती 3410 रूपये मूल्य का 31 पौवा देशी मदिरा मसाला जुमला 5.580 बल्क लीटर शराब एवं एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। आरोपी खोमलाल (40) के विरुद्ध थाना सिमगा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


