बलौदा बाजार

निकासी नहीं, स्कूल परिसर में घुसा बरसाती पानी
25-Jul-2024 2:05 PM
निकासी नहीं, स्कूल परिसर  में घुसा बरसाती पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 जुलाई।
बलौदाबाजार विकासखंड की प्राथमिक शाला डोटोपार के खेल मैदान और स्कूल परिसर में बरसती पानी घुस गया है। पानी निकासी की किसी भी प्रकार से व्यवस्था नहीं है। 

पूरे मैदान में घुटने तक पानी भरा हुआ है, ऐसे में बच्चों को उसके बीच से ही आना-जाना पड़ रहा है। हालांकि स्कूल परिसर में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की जाने की मांग विभागीय अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों से भी की जा चुकी है, पर वर्षों बीतने के पश्चात भी इस स्कूल परिसर की कोई भी सुध नहीं ली जा रही।

स्वच्छता का संदेश देने वाले बच्चे ही परेशानियों से जूझ रहे 
अभिभावकों का कहना है कि जो बच्चे स्कूल लोगों को स्वच्छता का पाठ पढऩे के लिए जागरूक रैली तक निकलने का कार्य करते हैं, पर इन्हीं बच्चों को परिसर से पानी निकासी की व्यवस्था न होने कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

समस्या अधिकारियों के संज्ञान में है 
 इस संबंध में स्कूल की शिक्षिका योगेश्वरी साहू का कहना है कि स्कूल परिसर में पानी भर जाने से स्कूल आने वाले बच्चों सहित बालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही कोई ऐसी व्यवस्था विभाग द्वारा कराई जाएगी, जिससे बरसाती पानी परिसर में न भरे।
 


अन्य पोस्ट