बलौदा बाजार

रामानुजगंज मांगलिक भवन में एक साथ 300 कांवरियों के रुकने की व्यवस्था
22-Jul-2024 8:41 PM
रामानुजगंज मांगलिक भवन में एक साथ 300 कांवरियों के रुकने की व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 22 जुलाई। नगर के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में बाबा बैजनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति के द्वारा बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले कांवरियों की सेवा कार्य का शुभारंभ कांवरिया सेवा समिति के संयोजक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नगरवासियों के द्वारा शनिवार को भगवान शंकर की पूजा-अर्चना और कांवरियों के सेवा संकल्प के साथ किया।

 गौरतलब है कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी श्रावण मास में नगरवासियों के द्वारा सामूहिक जन सहयोग से पं. दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले कांवरियों की रुकने एवं जलपान की व्यवस्था की गई है। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचने वाले कांवरिये बाबा बैजनाथ धाम जाने के दौरान रामानुजगंज रुके थे, उन्होंने सेवा कार्य की जमकर सराहना की थी। शनिवार को श्रावण मास के शुभारंभ के अवसर पर सेवा कार्य का भी शुभारंभ भगवान शंकर की पूजा अर्चना के साथ किया गया।

 श्रावण मास में सेवा कार्य को लेकर नगरवासीयो में उत्साह देखते बन रहा है। सेवा कार्य को लेकर कई दिन पूर्व से व्यापक स्तर में तैयारी पूरे नगरवासियों के द्वारा की जारी थी।

पं. दीनदयाल मांगलिक भवन में एक बड़ा हाल एवं 10 छोटे कमरे हैं, जिसमें करीब 300 से अधिक लोग एक साथ रुक सकते हैं, 300 से अधिक लोगों के रुकने के लिए 24 घंटे यहां व्यवस्था बनाई गई है।

 मांगलिक भवन में कावड़ यात्रियों के रुकने की जहां व्यवस्था की गई है, वहीं यहां पर 24 घंटे कांवर यात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था रहेगी, यहां की रसोई 24 घंटे चालू रहेगी। यहां तक की कांवर यात्रियों की सेवा के लिए 24 घंटे नगरवासी तैनात रहेंगे।

रामानुजगंज नगर पंचायत सीमा में पहुंचने के बाद अग्रसेन चौक से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर छत्तीसगढ़-झारखंड मुख्य मार्ग पर भारत माता चौक रोड पर नगर के वार्ड क्रमांक 13 में सडक़ के किनारे पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन है।

अग्रसेन चौक से ही पं. दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन तक सजावट की गई है जिससे कोई भी कांवर यात्री आसानी से यहां तक पहुंच पाएंगे।


अन्य पोस्ट