बलौदा बाजार

गाली-गलौज से मना करने पर पिटाई, जुर्म दर्ज
21-Jul-2024 4:47 PM
गाली-गलौज से मना करने पर पिटाई, जुर्म दर्ज

बलौदाबाजार, 21 जुलाई। होटल में नाश्ता कर रहे दो युवकों को सार्वजनिक स्थान पर गाली गलौज करने से मना किया तो पिटाई कर दी। सिटी कोतवाली में पीडि़त ने मामला दर्ज करायाहै।

बलौदाबाजार सिटी कोतवाली में गत दिवस आवेदक ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मंै भरसेला नया का रहने वाला हूं । रोजी मजदूरी करता हूं।  सोलह जुलाई की शाम 7-08 बजे मंै और मेरा दोस्त लकेश्वर दिवान के साथ गांव के  होटल में नाश्ता कर रहे थे। उसी समय गांव का रहने वाला सूरज घृतलहरे एवं वेद प्रकाश घृतलहरे दोनों बिना कोई कारण के गाली गलौच कर रहे थे। जिसे मेरे द्वारा गाली देने मना करने पर दोनों ने एक साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मुझे तथा मेरे दोस्त से मारपीट की। 


अन्य पोस्ट