बलौदा बाजार

टंगिये से हमला, जंगल से आरोपी गिरफ्तार
20-Jul-2024 8:10 PM
टंगिये से हमला, जंगल से आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 जुलाई। बया पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम गिधपुरी में हत्या करने की नीयत से परिवार के तीन लोगों को टंगिया से प्राणघातक हमला कर फरार आरोपी को बया पुलिस ने जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

 घटना की जानकारी देते हुए बया पुलिस चौकी प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि 6 माह पूर्व हुए पारिवारिक बंटवारे से असंतुष्ट आरोपी संजय भोई द्वारा अपनी भाभी, भाभी की मां एवं चाचा को धारदार टांगिया से ताबड़तोड़ प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गया था।

 घटना में गंभीर रूप से घायल शरद कुमार भोई (66 वर्ष), पदमा बोई (60 वर्ष), तुलसी भोई (35 वर्ष) को रायपुर रिफर किया गया है, जहां आईसीयू में इलाजरत हैं।

घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था, जिसे जंगल से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य को जब्त किया गया है।

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कसडोल कौशल किशोर वासनिक, थाना प्रभारी राजादेवरी नकुल ठाकुर के मार्गदर्शन में स्टाफ के साथ पिछले तीन दिनों से जंगल में घुसे आरोपी संजय भोई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार टांगिया को जब्त किया गया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

ज्ञात हो कि जब से घटना हुई है परिवार के सदस्य एवं गांव वाले भयभीत होकर अपने घर छोड़ दूसरे गांव या दूसरे के घर सोने में मजबूर हो गए थे। आरोपी की गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है एवं पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है।


अन्य पोस्ट