बलौदा बाजार

जनसंख्या में कोई परिवर्तन नहीं पुराने परिसीमन पर ही होगा चुनाव
18-Jul-2024 9:33 PM
जनसंख्या में कोई परिवर्तन नहीं  पुराने परिसीमन पर ही होगा चुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 जुलाई। नवंबर में होने वाले चुनाव से पहले नगर पालिका के परिसीमन की उम्मीदें धूमिल हो चुकी है। तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक द्वारा परिसीमन के लिए किए गए सर्वे के आधार पर यह पाया गया कि 2019 के चुनाव से पहले किए गए परिसीमन और अभी के सर्वे में नगर की जनसंख्या में कोई परिवर्तन नहीं आया है, इसलिए पालिका क्षेत्र में परिसीमन की आवश्यकता नहीं है।

जानकारों के मुताबिक प्रशासन को शहर की सीमाओं से लगे वे हिस्से जहां तक नगर का विस्तार हो चुका है, को नगर पालिका में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया भेजा था। मगर यह काम भी नगर पालिका के जिम्मेदार नहीं कर पाए, जिससे कम से कम इस चुनाव में नगर पालिका क्षेत्र के विस्तार की उम्मीदें समाप्त हो गई है।

क्षेत्र विस्तार से होता परिसीमन जनसंख्या व आए बढ़ती

वर्ष 1973 की गठित जिले की इकलौती और सबसे पुरानी नगर पालिका विकास की दौड़ में पीछे छूट गई है। शहरी क्षेत्र का भौगोलिक दायरा तेजी से बढक़र दुगना हो गया। नगर पालिका को अभी भी अपने विस्तार का इंतजार है। प्रशासनिक अधिकारियों ने सर्वे करा कर शहर की नजदीक ग्राम पंचायत के हिस्सों को बलौदाबाजार नगर पालिका में शामिल करने की सिफारिश की होती तो कॉलोनाइजर द्वारा खड़ी की गई अधिकांश कॉलोनियों सहित धनाडिय़ों के बंगले भी शहर की सीमा में शामिल हो जाते, जिससे नगर पालिका को टैक्स मिलता और राजस्व मिलता क्षेत्र का विस्तार होता तो जनसंख्या बढ़ती वार्ड बढ़ाते तो शासन से निधि के रूप में मिलने वाली राशि बढ़ती। उल्लेखनीय है कि शहर सीमन सीमा से लगे गांव-गांव में बनी कॉलोनियां और बंगले नगर निवेश के मास्टर प्लान में तो आते हैं, मगर नगर पालिका क्षेत्र में नहीं आते।

सिर्फ वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया नए सिरे से होती- सीएमओ

नगर पालिका के निर्वाचित अधिकारी आनंद राठौर ने बताया कि 2019 में ही नहीं 2024 में क्षेत्र विस्तार के लिए शासन को कोई भी प्रस्ताव बनाकर नहीं भेजा गया है।

नगर पालिका सीएमओ खिरौद भोई के अनुसार सर्वे के बाद पुराने परिसीमन के आधार पर ही चुनाव कराए जाते-जाने हैं। नए परिसीमन नहीं होगा वार्डों की संख्या यथावत रहेगी सिर्फ आरक्षण की प्रक्रिया ही नए सिरे से होती है।

5000 की आबादी अब तक नहीं बन पाई शहरी

शहर दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन 51 वर्ष पुरानी नगर पालिका का दायरा नहीं बढ़ा। मानचित्र के अनुसार शहर का निर्वाचन क्षेत्र 10.74 वर्ग किलोमीटर में फैल चुका है। 21 वार्ड वाले इस निकाय की सीमा महज 7.55 वर्ग किमी में ही सिमट कर रह गई है। वर्ष 5 वर्ष पहले परिसीमन मतदाताओं की संख्या 22000 दर्ज की गई थी वर्ष 2012 से 2017 के पंचवर्षीय कार्यकाल में इस निकाय के विस्तार की कवायत छिड़ी, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाई बाद में शासन को प्रस्ताव भेज कर स्वीकृति दिलाने में जनप्रतिनिधियों ने रुचि नहीं ली ऐसे में शहर में रहते हुए भी करीब 5000 लोग शहरी नहीं बन पाए।

इस निकाय चुनाव में फिर से दो वोट डालेंगे मतदाता

नगरी निकाय चुनाव में इस बार प्रत्यक्ष रूप से अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है। भाजपा में नगरी निकायों के अध्यक्षों का डायरेक्ट कनेक्शन करने के लिए सहमति बनी है। यह कहा यह भी गया है कि चुनाव पूर्व की तरह ईवीएम से कराए जाएंगे। हर मतदाता को दो वोट डालने होंगे। इस पर फैसला अगस्त से पहले हो सकता है।

इन 6 सीमाओं पर खत्म होती है पालिका का क्षेत्र

शहर की सीमा रायपुर रोड में होटल महाराजा इन तक लवन रोड में शंकर धान दुकान तक परसाभादेर रोड नहर तक लटूवा नाला परसाभदेर रोड तक लटूवा नाला रिसदा रोड में काली मंदिर भाटापारा रोड में कलेक्ट्रेट बांग्ला तक सोनपुरी रोड में भूतेश्वर नाथ मंदिर तक शामिल है। वहीं बलौदाबाजार शहर का सीमा का क्षेत्रफल 755 हेक्टेयर में फैला हुआ है।


अन्य पोस्ट