बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 18 जुलाई। रेप कर सोशल मीडिया में फोटो वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्रार्थिया द्वारा थाना सिमगा में लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई की वर्ष 2023 में पढ़ाई के दौरान ग्राम हरिनभ_ा निवासी आरोपी कुंदन से जान पहचान हुई तथा बातचीत एवं सांथ में हम दोनों का मिलना होने लगा। इस बीच आरोपी द्वारा मेरे साथ कई बार रेप किया गया है। हम दोनों के मिलने और बातचीत का पता घर वालों को होने पर मैंने आरोपी से मिलना बंद कर दिया।
इस पर आरोपी द्वारा मुझसे बातचीत नहीं कर रहे हो कहकर 22 मई 2024 को आरोपी द्वारा प्रार्थिया को बदनाम करने की नियत से अपना एवं प्रार्थिया का फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। साथ ही कई बार आते-जाते समय आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी भी दिया गया कि रिपोर्ट पर थाना सिमगा में धारा 376,509(ख), 506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में थाना सिमगा पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी कुंदन (23) को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपी द्वारा प्रार्थिया के साथ रेप करना एवं उसका फोटो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करते हुए से जान से मारने की धमकी देना स्वीकार किया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की गई।


