बलौदा बाजार
कल आएंगे न्यायिक आयोग के अध्यक्ष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 जुलाई। जिले के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में 15 व 16 मई की दरम्यानी रात जैतखाम काटे जाने व बलौदाबाजार हिंसा आगजनी की न्यायिक जांच के लिए कल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सीबी बाजपेयी न्यायिक आयोग अध्यक्ष आ रहे हैं।
वे गुरुवार सुबह करीब नौ बजे बलौदाबाजार आएंगे और उसके बाद गिरौदपुरी व महकोनी स्थित अमर गुफा जाकर घटना की जांच करेंगे।
ज्ञात हो कि अमर गुफा स्थित जैतखाम काटे जाने और उसके बाद पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट सतनामी समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी, जिसके बाद राज्य शासन ने न्यायिक जांच का आदेश दिया था। वहीं घटना से आक्रोशित सतनामी समाज के द्वारा बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में प्रदर्शन किया गया, जिसमें पूरे प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से भी लोग पहुंचे थे और उसके बाद कलेक्टर व एसपी कार्यालय में आगजनी हिंसा तोडफ़ोड़ की घटना हुई थी।


