बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 14 जुलाई। प्राथमिक शिक्षकों के उन्मुखीकरण हेतु पाँच दिवसीय स्पोकन इंग्लिश वर्कशॉप का आयोजन यह 8 से 12 जुलाई तक विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के मुख्य निर्देशन में आयोजित की गई। अनिवार्य प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रथम चरण का वर्कशॉप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इसका आयोजन विकासखंड स्त्रोत समन्वयक भाटापारा परिसर में किया गया। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग की इस अति महात्वाकांप्रशिक्षण को विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण के तौर पर प्रशिक्षण प्रभारी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक लेखराम साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपाल के मुख्य संयोजन में यह पाँच दिवसीय वर्कशॉप आयोजित किया गया।
विकासखंड के समस्त तीस संकुलों से प्राथमिक शालाओं के 100 शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। तीस संकुल के शिक्षकों को दो भाग में विभाजित कर अलग-अलग स्थानों पर वर्कशॉप की व्यवस्था की गई थी।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन भाटापारा के टीचर लर्निंग सेंटर पर भी यह वर्कशॉप आयोजित की गई। मास्टर ट्रेनर के रूप में रविशंकर चंद्रकार, रितु त्रिपाठी, अभिनव अग्रवाल, इति शर्मा प्रमुख रहे।