बलौदा बाजार
डीएवी में पौधरोपण के साथ नया सत्र शुरू
03-Jul-2024 2:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 3 जुलाई। डीएवी टिकुलिया भाटापारा में एक नई सराहनीय पहल शुरू की गई है जिसमें यहां नए एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों ने स्कूल में वृक्षारोपण कर नए सत्र की शुरुआत की है तथा नवरोपित पौधे के संरक्षण के लिए संकल्पित हुए हैं। जहां विद्यार्थी अपनी पूरी विद्यार्थी जीवन तक इनका संरक्षण करेंगे। तथा जुलाई के प्रथम सप्ताह जिसे वन महोत्सव के रूप में मनाया जाता है के पूरे सप्ताह में वृक्षारोपण करने व वृक्षारोपण हेतु दूसरों को प्रेरित करने का प्रण लिया गया।
डीएवी संस्था प्रमुख एसके सिंह ने विद्यार्थियों को नवीन सत्र में शिक्षण आरंभ करने के लिए शुभकामनाएं दी। नव प्रवेशित विद्यार्थियों को डीएवी टिकुलिया के सभी कक्षा शिक्षकों तथा विषय शिक्षकों से अवगत करवाया जो हमेशा विद्यार्थियों के समस्या समाधान व सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


