बलौदा बाजार

गौठान में लोहे के पोल चोरी, 3 गिरफ्तार
10-Jun-2024 3:42 PM
गौठान में लोहे के पोल चोरी, 3 गिरफ्तार

भाटापारा, 10 जून। गौठान में लोहे के पोल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जे 14 लोहे का पोल जब्त किया गया।

भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा चोरी के मामले में कार्रवाई लगातार जारी है।  प्रार्थी आत्माराम ध्रुव (39) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 जून की शाम 04 बजे से 5 जून  के मध्य ग्राम गाड़ाडीह के गौठान में लगे 14 लोहे का पोल एंगल पुरानी इस्तेमाली को चोरी के ले गया है। 9 जून को थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस टीम द्वारा  मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही नरेश कोसले, करन टंडन, राजकुमार टंडन सभी निवासी गाड़ाडीह को पूछताछ करने पर अपराध कबूल करना पाया गया। आरोपियों के कब्जे 14 लोहे का पोल कीमती 5000 रूपये  को जब्त किया गया। आरोपीगण के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण  में धारा 379 ,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट