बलौदा बाजार

तीन लाख का गबन, लोन ऑफिसर गिरफ्तार
06-Jun-2024 4:42 PM
तीन लाख का गबन, लोन ऑफिसर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 6 जून। स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड शाखा भाटापारा में रकम जमा करने वाली संपूर्ण रकम का गबन करने वाले लोन ऑफिसर को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है।

छल एवं धोखाधड़ी करते हुए 3,07,190 की राशि गबन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रार्थी गंगाधर पटेल शाखा प्रबंधक स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड शाखा भाटापारा द्वारा थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि शाखा में लोन ऑफिसर के रूप में मनीष कुमार प्रधान 29 जुलाई 2022 से कार्यरत था। मनीष कुमार प्रधान द्वारा कंपनी के कुल 41 महिला ग्राहकों के नाम से कुल 3,07,190 की किश्त को ग्राहकों से प्राप्त कर लोन कार्ड में प्राप्त करने का हस्ताक्षर करते हुए उपरोक्त ग्राहकों की राशि को स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल शाखा भाटापारा में जमा नहीं किया गया।

आरोपी द्वारा कंपनी के साथ छल एवं धोखाधड़ी करते हुए उक्त राशि का गबन कर फरार हो गया कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में धारा 409 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष कुमार प्रधान (26) को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपी द्वारा कंपनी के साथ धोखाधड़ी करते हुए महिला ग्राहकों का उक्त राशि गबन करना स्वीकार किया गया।

 प्रकरण में 03 जून 2024 को आरोपी मनीष कुमार प्रधान को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट