बलौदा बाजार

महुआ शराब जब्त
04-Jun-2024 3:59 PM
महुआ शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 जून। कलेक्टर के.एल चौहान के निर्देश पर जिले में अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में गश्त के दौरान कसडोल क्षेत्र के अन्तर्गत मातागढ़ तुरतुरिया से 60 पाउच (प्रत्येक 250 मि.ली. लगभग) कुल मात्रा 15 ब.ली.महुआ शराब आरोपिया से जब्त कर अपने कब्जे में लिया है।  आरोपिया के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2),59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। उक्त जानकारी जिला आबकारी अधिकारी एल.के.गायकवाड़ द्वारा दी गई है। उन्होंने साथ ही कहा कि आगे भी अवैध मदिरा परिवहन, धारण चौर्यनयन के विरूद्ध सख्त जारी रहेगी।

 


अन्य पोस्ट