बलौदा बाजार

मूलभूत समस्याओं पर पत्रकारों की बैठक, ज्ञापन
02-Jun-2024 2:38 PM
मूलभूत समस्याओं पर पत्रकारों की बैठक, ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 2 जून। प्रशासनिक विभागों के लचर व गैर जिम्मेदाराना रवैय्या को लेकर पत्रकारों का गुस्सा अंतत: फूटा जिसके चलते शहर के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार अति आवश्यक बैठक कर शहर के मूलभूत समस्याओं व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रशासन के ढूलमूल रवैय्या के विरुद्ध व्यवस्था सुधारने बैठक में विभिन्न निर्णय लिया गया।

स्थानीय विश्राम गृह में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष अरोरा व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नितिन तिवारी को समस्त पत्रकारों द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपकर विभिन्न बिन्दुओं के अंतर्गत निर्धारित समयावधि में निराकरण करने की माँग की गई, जिस पर अधिकारियों ने आचार संहिता के समाप्त होते ही सभी मूलभूत बिन्दुओं को अमल में लाये जाने की बात कही, 7 सूत्रीय जनहित के बिन्दुओं पर पत्रकारों और अधिकारियों के बीच विस्तृत चर्चा हुई।

उपस्थित सभी पत्रकारों द्वारा प्रशासनिक विडंबनाओं पर समय रहते नियंत्रण नहीं किये जाने पर एसडीएम कार्यालय भाटापारा के समक्ष धरना प्रदर्शन व आंदोलन जैसे उग्र कदम उठाये जाने का अल्टीमेंटम अधिकारियों को दे दिया।

पत्रकारों द्वारा व्यवस्था सुधार हेतु एसपी और कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया।

शहर के यातायात व्यवस्थाओं को लेकर यातायात प्रभारी रितेश मिश्रा को अवगत कराया गया, जिस पर पालिका प्रशासन को सहयोग में लेकर यातायात व्यवस्था के अनेक पहलुओं पर कसावट लाये जाने की बात कही गई।


अन्य पोस्ट