बलौदा बाजार
सबसे ज्यादा सिमगा का 67 लाख में हुआ ठेका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 जून। जिले में एक और जहां हर साल शराब दुकानों से शासन को अधिक राजस्व प्राप्त हो रही है, वहीं जिले की शराब दुकानों के अहातों से भी सरकार को करोड़ों का मुनाफा हो रहा है। बीते दिनों जिले की 24 देशी-विदेशी शराब दुकानों के अहातों के लिए निविदा निकाली गई।
24 अहातो के लिए 4.96 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई है। सबसे ज्यादा सिमगा की देसी शराब दुकान के अहाते के लिए 67 लख रुपए की बोली लगाई गई है। जबकि 66.35 लाख के साथ भाटापारा दूसरे और 45.55 लाख के साथ इंदिरा नगर देसी शराब दुकान का अहाता तीसरे नंबर पर है।
गौरतलब है कि नगर के रिसदा तथा रायपुर रोड में जिन स्थानों पर शराब दुकान स्थित है। उसके आसपास दर्जनों चखना दुकान संचालित हो रही हो रहे हैं। यहां शाम होते ही लोगों की भीड़ जुटी रहती है। लोगों की भीड़ की वजह से सडक़ो तक ग्राहकों की दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों के खड़े रहने से एक ओर जहां यातायात बंधित होती है। वहीं दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। शराब दुकानों के आसपास अवैध रूप से संचालित चखना सेंटरों में प्रतिदिन शराबियों के बीच होने वाले गाली गलौज तथा मारपीट से इस रोड से गुजरने वाले आमजनों को भी बेवजह परेशान होना पड़ता है।
परिसर में पूर्ण सुविधाओं के साथ होना चाहिए अहाता
संचालन के लिए आबकारी विभाग के नियमानुसार अब अहाता संबंधित मदिरा दुकान से संलग्न होगा। अहाता का उपयोग परिसर पूरी तरह से कवर्ड होगा। ऊपरी तल पर जाने हेतु संलग्न सीढिय़ां होना जरूरी होगा। अहाता परिसर उपयुक्त फ्लोरिंग युक्त होगा। अहाता परिसर में अहाता का संचालन पूरी तरह बंद परिसर में इस प्रकार किया जाएगा जिससे निकटवर्ती को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। अहाता परिसर में हवा प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाएगी। अहाता परिसर में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।अहाता का प्रवेश द्वार यथा संभव मुख्य मार्ग की ओर नहीं रहेगा। मदिरा दुकान की बाहरी सीमा से 100 मी तक के क्षेत्र में खाद्य पदार्थ ठेले खोमचे आदि का प्रबंध प्रतिबंध रहेगा।अहाता में समुचित पार्किंग की व्यवस्था होगी। शौचालय एवं एग्जॉस्ट फैन का प्रबंध रहेगा। पृथक से बिजली मीटर रहेगा फर्नीचर एवं अग्निशमन की समुचित व्यवस्था रहेगी। अहाता संचालन में 21 साल से कम उम्र के व्यक्ति काम नहीं करेंगे। महिला कर्मचारियों की भी नियुक्ति नहीं होगी।


