बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा/बलौदाबाजार, 31 मई। ग्राम कड़ार निवासी, शा.उ.मा. वि. डमरू (बलौदाबाजार) के व्याख्याता के पद पर कार्य करने वाले जगदीश हीरा साहू के खाते में एक और विशिष्ट उपलब्धि जुडऩे वाली है।
08 जून 2024 को मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी फरीदाबाद (हरियाणा), दिल्ली द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में द्वारा जगदीश हीरा साहू को लोक गायन, साहित्य, संगीत निर्देशन एवं शैक्षिक नवाचार के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान कर रही है। अब वे डॉ. जगदीश हीरा साहू के नाम से जाने जाएँगे। इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, परिवारजनों, इष्टमित्रों तथा गुरुजनों को दी है।
ज्ञात हो कि जगदीश हीरा साहू गत 26 वर्षों से सांस्कृतिक, साहित्यिक क्षेत्र में कार्य करते हुए अंचल के नाम रोशन कर रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश स्तरीय संस्था सुर गंगा मानस परिवार एवं साहित्यिक, सांस्कृतिक लोकमंच कड़ार (छत्तीसगढ़) के माध्यम से राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। विभिन्न शासकीय योजनाओं तथा जागरूकता कार्यक्रमों में भी वे अपना शत प्रतिशत योगदान देते आ रहे हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 में उनके द्वारा गाये मतदाता जागरूकता के 24 गीत को गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है। तत्पश्चात जगदीश हीरा साहू ने सबसे तेज हनुमान चालीसा पाठ कर अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर चुका है। अब तक जगदीश हीरा साहू को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सैकड़ों सम्मान प्राप्त हो चुका है। इस उपलब्धि पर स्काउट/गाइड, विद्यालय स्टॉफ, शिक्षक, साहित्यकार एवं कला प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।


