बलौदा बाजार

कच्ची महुआ शराब सहित एक बंदी
31-May-2024 7:34 PM
 कच्ची महुआ शराब सहित एक बंदी

बलौदाबाजार, 31 मई। जिले में अवैध शराब निर्माण,भंडारण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।  कच्ची महुआ शराब समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

गश्त के दौरान कसडोल क्षेत्र के थाना गिधौरी अन्तर्गत ग्राम हसुआ बलौदा में टीम द्वारा 320 पाउच (प्रत्येक 250 मि.ली. लगभग) कुल मात्रा 80 ब.ली.महुआ मदिरा आरोपी द्वारा मोटर सायकल में परिवहन करते हुये पकड़ा गया तथा 80 ब.ली.महुआ शराब के साथ मोटर सायकल को को भी विभाग द्वारा जब्त किया गया है। आरोपी शिवा गोंड ग्राम हसुआ के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2), 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। उक्त जानकारी जिला आबकारी अधिकारी एल.के.गायकवाड़ के द्वारा दी गई है। उन्होंने साथ ही कहा कि आगे भी अवैध मदिरा परिवहन,धारण चौर्यनयन के विरूद्ध सख्त जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट