बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 मई। आसमान से उगलते आग के बीच जिले में स्थापित अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में दुखद हादसा हुआ है जहाँ उत्तरप्रदेश से आकर अपने परिवार का भरणपोषण का चाह रखने वाले 27 वर्षीय मजदूर संजय राणा की कार्य के दौरान मौत हो गया है। मौत का एक कारण कार्यक्षेत्र में तेज धूप व ओव्हरहीट को माना जा रहा है। फिलहाल डाक्टरों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर उत्तर प्रदेश के अमेठी क्षेत्र से शाहपुर गाँव से आकर ठेकेदार के अंदर अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में कार्य करता था। मृत युवा श्रमिक का नाम संजय राणा उम्र 27 वर्ष बताया जा रहा है । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान वह अस्वस्थ महसूस कर रहा था इस दौरान रास्ते में गिर पड़ा।
सुरक्षा गार्ड ने उन्हें देखकर एम्बुलेंस को बुलाया और लगभग 2.25 बजे उन्हें ओएचसी ले जाया गया जहाँ डॉक्टर की सलाह पर उन्हें सरकारी अस्पताल, बलौदा बाजार ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान लगभग 3 बजे उनका निधन हो गया। घटना के बाद स्थानीय साथी मजदुरो में मायूसी फैली हुई है।
फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट पता नहीं चला है पर बताया जा रहा है कि, भीषण गर्मी के चलते ओव्हरहीट होने से मजदूर सह नहीं पाया होगा। घटना के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने बताया कि अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में मजदूर की मौत हुई है, जानकारी मिली है। घटना का कारण क्या है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।


