बलौदा बाजार

विद्युत समस्या से अवगत कराया पत्रकारों ने
23-May-2024 4:41 PM
विद्युत समस्या से अवगत कराया पत्रकारों ने

भाटापारा, 23 मई। पत्रकारों ने बिजली दफ्तर पहुंचकर कार्यपालन मुख्य अभियंता को विद्युत समस्या से अवगत कराया।
पत्रकारों ने भाटापारा विद्युत विभाग के कार्यालय में पहुंचकर कार्यपालन मुख्य अभियंता एन के सोनी से वर्तमान में चल रही विद्युत समस्या एवं अनियंत्रित स्थान पर ट्रांसफार्मर लगाए गए एवं नगर में लगाए गए विद्युत पोल एवं तार के संदर्भ में वार्ता हुई।

इस संदर्भ में श्री सोनी ने  आश्वासन दिया कि अविलंब आप लोगों के द्वारा जिन मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया है, तत्काल उस ओर ध्यान देते हुए निराकरण करते हुए कार्रवाई करेंगे।


अन्य पोस्ट