बलौदा बाजार

पूर्व विधायक गणेश शंकर बाजपेयी की स्मृति में स्वास्थ्य जांच शिविर
18-May-2024 2:34 PM
पूर्व विधायक गणेश शंकर बाजपेयी की स्मृति में स्वास्थ्य जांच शिविर

250 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाईयों का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 मई। बलौदाबाजार के पूर्व विधायक स्व. गणेश शंकर बाजपेयी की स्मृति में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन उनके परिवार द्वारा किया गया, जिसमें लगभग 250 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।

शिविर के आयोजनकर्ता डॉ. रोहित बाजपेयी ने बताया कि बड़े पिताजी स्व. गणेश शंकर बाजपेयी की याद में शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं। शिविर में हड्डी रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, एवं जनरल सर्जरी से संबंधित मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया तथा वे मरीज जिनकी जनरल सर्जरी योग्य पाया गया, उनका शिविर उपरांत निशुल्क सर्जरी किया जाएगा।

सुबह से लगभग 250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। इस शिविर में हमें डॉ. मोहित पटेल लेप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जन, डॉ. खुशबु  बाजपेयी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. निशांत  बाजपेयी, डॉ. आस्था  बाजपेयी एवं डॉ. सुजय त्रिवेदी सहित स्टाफ का सहयोग मिला है और हम आने वाले समय में भी लगातार इस तरह के शिविर का आयोजन कर जनता की सेवा करते रहेंगे।


अन्य पोस्ट