बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम एम.डी. वी. के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
कक्षा 10वीं के तीसरी बैच के विद्यार्थियों में भास्कर वर्मा 94.33 फीसदी, पूर्णेंद्र बरतामसी 90.8 फीसदी तथा अमित कुमार साहू 90 फीसदी अंकों के साथ क्रमश: पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
इसी तरह कक्षा बारहवीं के प्रथम बैच से विज्ञान संकाय में सूर्यांश वर्मा 78.2 फीसदी, यश 76 फीसदी तथा वनशिखा 76 फीसदी अंकों के साथ क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे तथा वाणिज्य संकाय में उमंग गुप्ता 87.8 फीसदी , वैशाली 85.2 फीसदी तथा गुलशबा 84.6 फीसदी अंकों के साथ प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य ऋ तु शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी का परीक्षा फर शतप्रतिशत रहा है। हमारे यहाँ कक्षा दसवीं में 42 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें 41 उत्तीर्ण हुए , वहीं कक्षा 12वीं में 55 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें 42 उत्तीर्ण 5 अनुत्तीर्ण व 3 पूरक है। इस प्रकार हमारे यहाँ का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है।
मंै सभी बच्चों एवं उनके पालको के साथ हमारे शिक्षक साथियों को बधाई देती हूँ जिनके मेहनत के फलस्वरूप हमारे यहाँ का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा है और जो छात्र किसी कारणवश रूक गए, वे निराश न हो, पुन: मेहनत करें अवश्य सफल होंगे।


