बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 मई। फर्जी अंकसूची बनाकर शिक्षा विभाग को गुमराह कर परीक्षाफल में छेड़छाड़ कर दो अन्य लोगों का नाम जोडक़र अंकसूची देने का मामला उजागर हुआ है। उक्त मामले की जानकारी प्रकाश में तब आई, जब एक आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा लिखित में जानकारी मांगी गई।
उल्लेखनीय है कि शासकीय प्राथमिक शाला गिरौदपुरी में कक्षा पांचवी व आठवीं की अंकसूची बनाने की जानकारी तब हुई, जब अगस्त 2023 में एक आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत वर्ष 2008 से 2016 तक की कक्षा पांचवीं व आठवीं की समतुल्यता व सभी स्वाध्यायी परीक्षा की जानकारी मांगी गई। जिसमें वर्ष 2008 में कक्षा आठवीं का परीक्षाफल पंजी प्रधान पाठक द्वारा प्रदान किया गया था।
गिरौदपुरी के प्रधान पाठक के द्वारा दिए गए परीक्षाफल पंजी में इन सभी का कोई नाम नहीं था। जानकारी के अनुसार इसका मुख्य मास्टर माइंड के द्वारा और कई विभागों में गिरौदपुरी स्कूल के नाम से फर्जी अंकसूची बनाकर फार्म भरा गया होगा।
वहीं, उक्त मामले को लेकर प्रधान पाठक बंजारे से उसके मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उसने मोबाईल रिसीव नहीं किया।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने कहा कि फर्जी अंकसूची को लेकर शिकायत प्राप्त हुई हैं जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


