बलौदा बाजार
जिला जेल में बंदियों का आयुर्वेद पद्धति से इलाज
10-May-2024 10:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 10 मई। जिला जेल बलौदाबाजार में परिरूद्ध 65 बंदियों का आयुर्वेद पद्धति से इलाज किया गया। बंदियों एवं जेल स्टॉफ पुराना सर्दी खंासी, चर्मरोग, उदररोग, ब्लड प्रेसर, शुगर रोग का आयुर्वेद पद्धति से रहन-सहन, खान-पान, पथ्य-अपथ्य की जानकारी एवं दवाई दी गई।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. गोदावरी पैकरा ने बताया कि संचालनालय आयुष के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जेलों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन परिरूद्ध बंदियों के समुचित उपचार व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एल. एस. ध्रुव, फार्मासिस्ट विनोद कुर्रे, औषधालय सेवक योगेंन्द्र गेंडरे उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


