बलौदा बाजार
श्री महावीर देव मंदिर में रामलला की भव्य आरती, भजन
18-Apr-2024 8:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 अप्रैल। नगर के हृदय स्थल स्थित महावीर देव मंदिर बजरंग चौक में रामनवमी पर प्रभु राम के जन्म समय दोपहर 12 बजे भव्य आरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन महिला पुरूष बच्चे एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
इसके पश्चात् संगीतमय भजन की प्रस्तुति राजेश साहू, मिथिलेश पद्मवार, लखन जायसवाल, विनय गुप्ता एवं अन्य साथियों एवं बच्चों के द्वारा की गई जिसका श्रोताओं ने आनंद उठाया।
हनुमान चालीसा एवं प्रसाद वितरण के पश्चात् आरती हुई। रामनवमी पर प्रात: से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। नगर का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
गांव-गांव में सर्व हिन्दू समाज के साथ मिलकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के सदस्यों द्वारा शोभायात्रा, भजन कीर्तन, आरती, प्रसाद वितरण के कार्यक्रम किए गए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


