बलौदा बाजार
60 बंदियों का आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज
10-Apr-2024 9:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 अप्रैल। जिला जेल बलौदाबाजार में परिरुद्ध 60 बंदियों का मंगलवार को आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज किया गया। बंदियों एवं जेल स्टाफ का पुराना सर्दी, खांसी, चर्म रोग,उदररोग,ब्लड प्रेशर, शुगर का आयुर्वेद पद्धति से रहन- सहन, खान -पान, पथ्य- अपथ्य की जानकारी एवं दवाई दी गई।
जिला अवयुर्वेद अधिकारी डॉ.गोदावरी पैकरा ने बताया कि संचालनालय आयुष के निर्देशानुसार प्रदेश के जेलों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर परिरुद्ध बंदियों के समुचित उपचार व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है। चिकित्सा निदान में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एल.एस. ध्रुव, फार्मासिस्ट विनोद कुर्रे, औषधालय सेवक योगेंद्र गेंदरे शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


