बलौदा बाजार

रामायण कार्यक्रम में डॉ.ललित सिंह हुए सम्मानित
06-Apr-2024 3:20 PM
रामायण कार्यक्रम में डॉ.ललित सिंह हुए सम्मानित

भाटापारा, 6 अप्रैल। बलौदाबाजार -भाटापारा जिला के अंतर्गत सुहेला ग्राम बिटकुली में पांच दिवसीय श्री अंखड रामायण का कार्यक्रम 31 मार्च से 5 अप्रैल तक चलने वाली अविरल धारा राम भक्तिभाव मंच पर आयोजकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय पाश्र्व गायक डॉ. ललित सिंह ठाकुर ग्राम कड़ार भाटापारा को सम्मानित किया गया। ललितजी ने छत्तीसगढ़ लोक रामायण विधा में बनवासी राम शबरी के राम...का गीत रामायण नाटिका के माध्यम से दृश्याकंन सहित प्रस्तुतिकरण किया गया जिसमें भगवान श्रीराम  बिनु वैष्णव  लक्ष्मण दिनेश / दादू सिंह  शबरी हरिचरण दास वैष्णव राष्टीय  रंग कला के किरदार रंगमंच कलाकार तथा श्री  हनुमान , सनत वैष्णव व गायक / गायिका सुप्रसिद्ध लोक भजनामृत कलाकार  बंशी साहू सरस्वती साहू  डा.रामनारायण नेताम आदि कलाकारों ने उक्त मंच पर किरदार निभाई।


अन्य पोस्ट