बलौदा बाजार

आसमान में गुब्बारे छोडक़र शत-प्रतिशत मतदान का संदेश
29-Mar-2024 2:34 PM
आसमान में गुब्बारे छोडक़र शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 मार्च।
मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में बैलून स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कलेक्टर के एल चौहान विशेष रूप से शामिल हुए। 

कार्यक्रम में महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा आसमान में गुब्बारे छोड़े गए। साथ ही उनके द्वारा आकर्षक रंगोलियों का भी निर्माण किया गया, जिसके माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। आसमान में गुब्बारे छोडऩे से पहले कलेक्टर के एल चौहान ने सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई। 

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल,जनपद सीईओ मंडावी सहित पंचायत विभाग के जुड़े अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत बलौदाबाजार के द्वारा किया था।
 


अन्य पोस्ट