बलौदा बाजार

घर के सामने खड़ी कार में लगाई आग, सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश कैद, जांच
28-Mar-2024 10:51 AM
घर के सामने खड़ी कार में लगाई आग, सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश कैद, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार/भाटापारा, 27 मार्च। भाटापारा शहर के सांई कॉलोनी में अज्ञात नकाबपोश युवकों ने घर के सामने खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

आगजनी की यह घटना भाटापारा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड सांई कॉलोनी की है। सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात नकाबपोश युवक कार में तेल डालते दिखाई दे रहे हैं, जिसके कुछ देर बाद दूसरे युवक ने कार में आग लगा दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस घटना स्थल पहुंच जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। मामले में घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार कुछ संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है, जो कि बिलासपुर के रहने वाले हैं। विस्तृत पूछताछ के बाद पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।


अन्य पोस्ट