बलौदा बाजार
तीव्र आवाज में डीजे, मालिक पर कार्रवाई
20-Mar-2024 7:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 20 मार्च। थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा मंगलवार की रात्रि निर्धारित समय सीमा के उपरांत, तीव्र आवाज में डीजे साउंड सिस्टम बजाने वाले डीजे संचालक के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
मंगलवार की रात्रि सूचना मिली कि नगर भवन भाटापारा में आयोजित एक शादी समारोह में डीजे संचालक द्वारा बहुत ही तीव्र आवाज में डीजे साउंड सिस्टम बजाया जा रहा है कि उक्त सूचना पर थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर डीजे संचालक अनावेदक राजू मानिकपुरी (36) गुढिय़ारी रायपुर के विरुद्ध धारा 04,05,15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई कर वाहन सहित संपूर्ण डीजे साउंड सिस्टम जब्त किया गया। नियमों का पालन नहीं करने वाले डी.जे. एवं धुमाल संचालकों के विरूद्ध थाना भाटापारा शहर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


