बलौदा बाजार

डी के कॉलेज अतिरिक्त कक्ष, 111.53 लाख मंजूर
15-Mar-2024 2:43 PM
डी के कॉलेज अतिरिक्त कक्ष, 111.53 लाख मंजूर

बलौदाबाजार,15 मार्च।  डी के कालेज अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 111.53 लाख रूपए स्वीकृत हेतु उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं विधायक व राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के प्रति  धन्यवाद देते हुए भाजपा नेता विजय केसरवानी एवं शिक्षाविद के आर कश्यप ने बताया कि महाविद्यालय के छात्रों एवं नागरिकों के मांग पर क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री  टंकराम वर्मा के अनुरोध पर उच्च शिक्षा मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल के अनुमोदन पश्चात बजट वर्ष 2023-24 के अंतर्गत शासकीय डी.के. महाविद्यालय बलौदा बाजार में  अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 111.53 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे छात्रों को अतिरिक्त कक्ष मिलने से सुविधा होगी।


अन्य पोस्ट