बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 मार्च। विजय शक्ति महिला उत्थान समिति (एनजीओ) के द्वारा राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं और परिवारों पर हो रहे अत्याचारों का हम विरोध करते हैं। बच्चों और महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार, यौन उत्पीडऩ, मारपीट की अनेकों घटनाएं लगातार निकाल कर सामने आ रही हंै। यह पश्चिम बंगाल शासन और पुलिस विभाग की बहुत बड़ी नाकामी है।
अध्यक्ष नीलम सोनी ने कहा कि विजय शक्ति महिला उत्थान समिति यह मांग करती है कि सभी पीडि़त महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाए।
ज्ञापन देने पर प्रमुख रूप से एनजीओ की अध्यक्ष नीलम सोनी सहसचिव सीमा केसरवानी एनजीओ मेंबर सुनीता वर्मा लीगल एडवाइस सोनल केसरवानी सहसंयोजक मोनिका श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष विजय पटेल अंशु सोनी सरिता मार्ग लता टंडन महिलाएं उपस्थित थीं।


